आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3500 लीटर लहान किया नष्ट, मिली 110 लीटर अवैध कच्ची शराब, चार के खिलाफ मामला दर्ज, अब तक यह हुई कार्रवाई, देखिए वीडियो

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में आबकारी विभाग एक्शन मोड पर आ गया है। पिछले तीन दिनों से चल रहे अभियान में अब तक आबकारी विभाग की टीम ने 14 हजार 200 लीटर लहन नष्ट कर दिया है। टीम ने तस्करों से 430 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 15 तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज कर दिए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि आबकारी आयुक्त देहरादून के निर्देशन में आबकारी आयुक्त प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बेलड़ी अहमदपुर के जंगलों में देर शाम अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आबकारी विभाग की टीम को साढ़े 3 हजार लीटर लाहन और 110 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली है। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि टीम ने चार शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताते चले कि आबकारी विभाग का यह अभियान पिछले तीन दिनों से चल रहा है। अभियान के चलते शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। देर रात चले अभियान की टीम में सहायक आबकारी आयुक्त प्रमोद मैठाणी, आबकारी इंस्पेक्टर दर्शन सिंह, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र उनियाल, लव शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, कमलेश नेगी, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र राय, नितिन, अमित, शशिकांत, मनोज गुप्ता, डिंपल, मधुर कुमार, विनीत कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें