बिग ब्रेकिंग: उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच के लिए SSP का बड़ा फैसला, SIT का गठन, यह होंगे जांच अधिकारी

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, हरिद्वार। उर्मिला सनावर के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बड़ा निर्णय लिया है। एसएसपी के आदेश पर अलग-अलग मुकदमों की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गठित SIT की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) अभय कुमार सिंह को सौंपी गई है। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रकरणों की गहनता से जांच करते हुए साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि मामलों का शीघ्र और सफल निस्तारण हो सके।
जानकारी के अनुसार उर्मिला सनावर के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद एवं थाना झबरेड़ा में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी मामलों की जांच अब एक ही विशेष जांच टीम के माध्यम से की जाएगी, जिससे जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी स्तर पर भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो।
गठित SIT में दो निरीक्षक सहित कुल सात सदस्य शामिल किए गए हैं। टीम में निरीक्षक शांति कुमार गंगवार (प्रभारी कोतवाली रानीपुर), निरीक्षक कुंदन सिंह राणा (प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर), उप निरीक्षक अंकुर शर्मा (प्रभारी थाना बहादराबाद), उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह (थाना झबरेड़ा), अपर उप निरीक्षक रणजीत सिंह बिष्ट (कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर), कांस्टेबल विनय (कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर) एवं कांस्टेबल वसीम (CIU हरिद्वार) को शामिल किया गया है।
हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी मुकदमों की जांच पूरी निष्पक्षता और कानून के दायरे में की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

You cannot copy content of this page