बिग ब्रेकिंग: अलीगढ़, घने कोहरे के चलते एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में भिड़े, देखिए वीडियो
अलीगढ़। अलीगढ़ में घने कोहरे के चलते एक दर्जन से अधिक वाहन भीड़ गए। इस घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल हो गए। वही एक महिला की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
घटना थाना अकराबाद क्षेत्र के रोहना सिंहपुर स्थित जीटी रोड की है। हालांकि राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। वहीं घायलों को निजी वाहनों से तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बड़े वाले वाहनों में रोडवेज बस ट्रक कार लग्जरी करें छोटे और भारी वाहन शामिल है। कोहरे के चलते यह गाड़ियां जीटी रोड पर आपस में इतनी तेज बड़ी की गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। वही घायल सड़क पर तड़पते दिखे हालांकि एंबुलेंस पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया। घटना के बारे में स्थानीय शिक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि आपस में करीब 15 से 20 गाड़ियां कोहरे के चलते टकराई हैं। वाकया अकराबाद के रोहना सिंहपुर ओवर ब्रिज के पास की है। वहीं प्रशासन के पास कोहरे से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। घटना में 15 से 20 लोग घायल हैं। वहीं घायलों को टेंपो के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें