बिग ब्रेकिंग पौड़ी: सांसद अनिल बलूनी की योजना से उन्हीं का नाम गायब

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी में पहला संयुक्त माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम बनाने को लेकर अपनी सांसद निधि से की थी घोषणा


देहरादून। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी में पहला संयुक्त माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम बनाने को लेकर अपनी सांसद निधि से उत्तराखंड को एक अनूठी सौगात देने की घोषणा की है। उन्होंने पौड़ी नगर में माउंटेन म्यूजियम व प्लेनेटोरियम (तारामंडल) के निर्माण हेतु 4.62 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि जारी की है। इन दोनों संस्थानों के निर्माण में लगभग 30 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी, जिसे वह अपनी सांसद निधि व अन्य संस्थाओं की मदद से जुटाएंगे। लेकिन भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने पोस्टर जारी करते हुए वाह वाही लूटी लेकिन सांसद अनिल बलूनी का फोटो इससे नदारद ही रहा।। इसको लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सांसद अनिल बलूनी ने योजना को सांसद निधि से बनाने की घोषणा की है लेकिन भाजपा के नेताओं को श्रेय लेने में इतना उतावलापन दिखा कि आनन-फानन में पोस्टर जारी करते थे श्रेय भी ले लिया।। पोस्टर को भाजपा के ओफियल पेज के साथी ही ट्वीट भी किया गया है।

You cannot copy content of this page