बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: 40 धमाकों से गूंजा कांडीखाल, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। उत्तराखंड में श्रीनगर से घनसाली जा रहे घरेलू गैस से भरे एक ट्रक में गुरुवार को कांडीखाल के पास अचानक आग लग गई।

वायरल वीडियो का लिंक खोले

https://fb.watch/lsZXvTC63y/?mibextid=RUbZ1f

ट्रक में लगी आग देखते ही देखते उसमें रखें सिलेंडरों में फैल गई और उसकें बाद सिलेंडरों में विस्फोट का जो सिलसिला शुरू हुआ वह तब तक चलता रहा जब तक ट्रक में रखें सभी 40 सिलेंडर ब्लॉस्ट नहीं हो गए। सिलेंडरों में लगी भीषण आग का अनुमान इसी बात सें लगाया जा सकता था कि इसकी लपटे दूर तक झुलसा रही थी। जिसके कारण क़ोई भी तब तक उसके निकट नहीं पहुंचा जब तक आग बुझ नहीं गई। एक के बाद एक ब्लास्ट हो रहे सिलेंडरों की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी, जिसके कारण कुछ देर के लिए लोग दहशत में आ गए।

श्रीनगर से रसोई गैस से भरे सिलेंडरों वालें ट्रक को लेकर निकले चालक को जैसे ही ट्रक में आग लगने की जानकारी मिली तो उसने पहले तो इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने के बाद वह भी मौके से भाग खड़ा हुआ, और सुरक्षित जगह पर पहुंच गया। उधर सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आस पास के गाँवों के लोग मौके पर पहुँचे और उन्होंने जलते ट्रक और सिलेंडरों में हो रहे ब्लास्ट का वीडियो अपने मोबाइलों में कैद कर दिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

कांडीखाल के पास हुए इस हादसें की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और घनसाली पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक भीषण आग बारिश सें ट्रक और सिलेंडरों में बुझ गई थी।

You cannot copy content of this page