साइबर सेल कोटद्वार की बड़ी सफलता, दो मामलों में ₹9 लाख से अधिक की ठगी की रकम पीड़ितों को लौटाई

खबर डोज, कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में साइबर सेल कोटद्वार ने दो अलग-अलग मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल ₹9,15,000 से अधिक की ठगी गई धनराशि पीड़ितों को वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को त्वरित राहत उपलब्ध कराने के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई।
पहले मामले में कोटद्वार निवासी संजय सिंह रावत ने शिकायत दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर क्रिप्टोकरेंसी में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर उनसे ₹5,65,000 की ठगी की। शिकायत मिलते ही साइबर सेल ने बैंक नोडल अधिकारियों से संपर्क कर लेन-देन का विश्लेषण किया और संदिग्ध खातों को फ्रीज़ कराया। टीम के प्रयासों से पूरी राशि पीड़ित को वापस मिल गई।
दूसरे मामले में काशीरामपुर निवासी कृष्णा सिंह नेगी से ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर ₹3,60,000 की ठगी की गई थी। शिकायत प्राप्त होने पर साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गेटवे और बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया तथा खातों को फ्रीज़ कराया। जांच के बाद ₹3,50,000 की राशि पीड़ित को लौटा दी गई।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश, संदिग्ध लिंक, कॉल और लाभ के लालच में आने से बचें। किसी भी तरह की साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर सेल से संपर्क करें।
साइबर पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल विमला नेगी, कांस्टेबल अरविंद राय, हेड कांस्टेबल आशीष नेगी, अमरजीत शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




हरिपुर कलां आश्रम विवाद: साध्वी रेणुका ने यूपी से आए लोगों पर लगाया कब्जे का आरोप, एक महिला आईएएस अधिकारी पर भी लगा मामले में हस्तक्षेप करने का आरोप, देखिए वीडियो 

