भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया ने पत्नी और समर्थकों संग किया चुनाव प्रचार, देखिए वीडियो
कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर कोटद्वार में मेयर समेत वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया ने आज पत्नी दीपाली भाटिया और समर्थकों संग वार्ड के कई मोहल्लों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया ने कहा कि वार्ड का विकास और जनता की समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वार्ड में स्वच्छता बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी रहेगी।
आपको बताते चले कि वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शर्मा समेत विनय शर्मा, जयदीप नौटियाल और सुनीता देवी निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन लगातार भाजपा प्रत्याशी के चल रहे हैं जनसंपर्क में उन्हें जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। जिससे विरोधी पार्षद पद प्रत्याशियों के पसीने छूटे हुए हैं। आज वार्ड नंबर 8 के मंदाकिनी नगर, बडोला गली समेत अन्य मोहल्लों में जनसंपर्क किया।
उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने बताया कि सभी वार्डों में भाजपा के वार्ड प्रत्याशियों का प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है। जनता इस बार विकास के नाम पर भाजपा को वोट देने जा रही है। नगर निगम का चुनाव विजय होने के बाद डबल इंजन की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी। कहा कि नगर निगम में आने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जनता को मिलेगा। कहा कि पिछले कांग्रेस कार्यकाल में जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका, जिसके चलते अब जनता सभी वार्डों में वार्ड प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देने का कार्य कर रही है।
जनसंपर्क के दौरान वार्ड प्रत्याशी पंकज भाटिया के साथ अंशुल भाटिया, मानेश्वरी बिष्ट, हर्ष भाटिया, अमिताभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें