कोटद्वार में शैलेंद्र रावत या विपिन कैंथोला पर दांव खेल सकती है भाजपा, चर्चा

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी को लेकर दो नाम की चर्चा कोटद्वार में चल रही है। सभी की जुबान से पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का नाम है।


यहां यह बताते चलें भाजपा ने नगर निगम के 40 वार्डों के वार्ड प्रत्याशियों की देर रात सूची जारी कर दी थी, लेकिन अभी तक कोटद्वार मेयर पद प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे तक भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी के नाम की घोषणा पार्टी कर सकती है। अब देखना यह होगा कि भाजपा पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत पर दांव खेलती है या फिर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के खास माने जाने वाले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला के नाम पर मुहर लगाती है।

You cannot copy content of this page