भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने लिया संतों का आर्शीवाद, प्रत्याशी त्रिवेंद्र के समर्थन में निकाला रोड शो
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने लिया संतों का आर्शीवाद, प्रत्याशी त्रिवेंद्र के समर्थन में निकाला रोड शो
-राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने किया विपक्ष पर लगाया चुनाव के समय धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप
हरिद्वार, 05 अप्रैल, (नवोदय टाइम्स)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचकर जूना अखाड़े में स्थित मायादेवी मंदिर और भैरवों मंदिर में पूजा अर्चना कर यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया। संत समाज ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष में पलटवार करते हुए कहा कि कुछ राजनैतिक दल चुनाव के समय धर्म का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे दलों को समर्थन नहीं देना चाहिए।
जूना अखाड़े में आयोजित संत सम्मेलन में साधु संतो ने जेपी नड्डा को आशीर्वाद देने के साथ ही भाजपा का साथ देने का आश्वासन भी दिया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जूना अखाड़ा परिसर में संत आशीर्वाद समारोह में नड्डा को त्रिशूल भेंट कर सभी ने विजयश्री का आशीर्वाद दिया। अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव में धर्म का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे दलों को समर्थन नहीं देना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को न तो जनेऊ पहनना आता है और न ही आरती करनी आती है, लेकिन चुनाव के समय में धर्म का उपयोग करना जरूर आता है। ऐसे लोगों को चुनाव में साधु संतो का आशीर्वाद नहीं मिलना चाहिए। जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव के समय में सनातनी ताकतों को कलंकित करने का काम करते हैं और कुछ राजनीतिक दल चुप्पी साध लेते हैं। ऐसे राजनीतिक दलों को भी साधु संतो का समर्थन नहीं मिलना चाहिए। गौरतलब है कि जेपी नड्डा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए हरिद्वार में रोड़ शो निकाला और सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
जूना अखाड़े में आयोजित कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ़ऋषिकुल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मंदिर थे, जिनको आक्रमणकारियों ने तोड़ा, उनका पुर्ननिर्माण का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, बाबा बलराम दास हठयोगी, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, शहर विधायक मदन कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें