ब्ला—ब्ला एप्प बनी कोटद्वार निवासी युवती के लिए मुसीबत, छेड़छाड़ के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, देखिए वीडियो

—नोएडा से आते हुए कार चालक और उसके साथी ने युवती से कोटद्वार में की थी छेड़छाड़
कोटद्वार। ब्ला—ब्ला एप्प के जरिए बुक होने वाली कुछ कारें युवतियों के लिए असुरक्षित बनती जा रही है। बीते दो दिन पूर्व कोटद्वार निवासी एक युवती ने नोएडा से कोटद्वार आने के लिए ब्ला—ब्ला एप्प के जरिए कार में अपनी सीट बुक कराई। इस दौरान कार चालक और उसके साथी ने युवती के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ कर डाली। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मात्र 24 घंटे के अंतराल में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक बीते रोज कोटद्वार निवासी एक युवती ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में युवती ने बताया कि 22 अगस्त की रात्रि उन्होंने ब्ला—ब्ला एप्प से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए कार बुक की थी। कार जब कोटद्वार पहुँची तो चालक और उसका साथी खाना खाने का बहाना बनाकर गाड़ी को अपने किराये के मकान सिम्मलचौड़ ले गए। वहां दोनों ने युवती से अभद्रता और छेड़छाड़ की, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से बच निकलकर भाग गई। पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस टीम ने पहले आरोपियों के किराये के आवास पर दबिश दी, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को BEL रोड कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम कपिल सोम निवासी केशव कुंज गोविंदपुरम गाजियाबाद और मोहित राणा निवासी शंकर बिहार मुरादाबाद बताया है।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट, उपनिरीक्षक दीपक पंवार, हेड कांस्टेबल दीपक मेवाड़, लोकेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें