मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था नशे का काला कारोबार, पुलिस ने किए पति-पत्नी गिरफ्तार
हरिद्वार। मेडिकल स्टोर की आड में चल रहे नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को आरोपी पति-पत्नी से 4582 नशीले टैबलेट, कैप्सूल और 54 नशीले इंजेक्शन मिले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
रानीपुर पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर मेडिकल स्टोर संचालक दंपति को दबोचने में सफलता हासिल की है। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मीरपुर में मेडिकल स्टोर संचालक की ओर से नशीली दवाइयां बेचने संबंधी सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को 4582 नशीले टैबलेट, कैप्सूल और 54 नशीले इंजेक्शन मिले हैं।
मेडिकल स्टोर स्वामी अमरीश चौहान के बीमार होने पर उक्त मेडिकल स्टोर उनकी पत्नी चलाती है। अमरीश ने कुछ माह पूर्व उक्त नशीली दवाईंया और इंजेक्शन मंगवाये थे, जिनको उनकी पत्नी मेडिकल स्टोर पर बेच रही थी। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम ने अमरीश चौहान निवासी ग्राम मीरपुर थाना कोतवाली रानीपुर और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को 4582 नशीले टैबलेट, कैप्सूल और 54 नशीले इंजेक्शन मिले हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल जयदेव, हरीश राणा, महिला होमगार्ड बबली रानी शामिल रही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें