राहत सामग्री के साथ चमोली जिले के गौचर पहुँचे उमेश कुमार के साथ बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल

ख़बर शेयर करें -

चमोली । पहाड़ परिवर्तन समिति इस कोरोना के काल मे पहाड़ी दुर्गम से दुर्गम इलाको में लगातार कोरोना राहत पहुंचाने का काम कर रही है।
समिति के संस्थापक पत्रकार औऱ समाजसेवी उमेशकुमार जहाँ जहाँ राहत सामग्री ख़त्म हो रही है स्वयं हेलीकॉप्टर के माध्यम से त्वरित राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज सुबह वॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ उमेशकुमार धारचुला पिथौरागढ़ से चमोली जिले के गौचर हवाई पट्टी में उतरे जहां उन्होंने स्थानीय युवाओ और सामाजिक कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उन्हें ऑक्सीमीटर , इन्फ्रा टेम्परेचर , पैरासिटामोल आदि सामग्री वितरित की ।
जुबिन नौटियाल ने स्थानीय युवाओ से बातचीत के दौरान कहा कि इस वक्त एक एक जान कीमती है इसके लिए मुहिम जारी है।
वहीं पत्रकार उमेशकुमार ने कहा कि इन पाहाड़ी दुर्गम क्षेत्रो में इस वक्त राहत की सबसे ज्यादा आवश्यकता है इसलिए मैं सभी पाहाड़ी जिलों का दौरा करके यथासंभव मदद कर रहा हूँ क्योंकि एक एक जान कीमती है।
उन्होंने कहा कि इस समय राजनीति की बजाय कोरोना की कार्यनीति पर सबको केंद्रित होने की आवश्यकता है।

आपको बता दें कि पहाड़ परिवर्तन समिति इस समय लगातार पहाड़ी क्षेत्रो के दुर्गम से दुर्गम इलाको में पैदल मार्गो से भी राहत पहुंचाने का काम कर रही है।
वहीं उमेशकुमार द्वारा सभी पहाड़ी जिलों में स्वयं राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है औऱ ये कार्य लगातार जारी है।

You cannot copy content of this page