देर शाम लालपुल में बही कार, एक की मौत और दो लापता
–एसडीआरएफ और कोटद्वार पुलिस की टीम ने दो किए रेस्क्यू
कोटद्वार। देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगडा घूमने गए पर्यटकों की कार वापसी में लालपुल के अनियंत्रित होकर खोह नदी में गिर गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कार बह गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कार में सवार पांच व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई। कार सवारों में से दो अभी लापता हैं। जबकि दो को रेस्क्यू कर लिया।
जानकारी के मुताबिक देर शाम एक कार में सवार होकर बिजनौर निवासी पांच व्यक्ति दुगड्डा की ओर घूमने जा रहे थे। इस दौरान वह आधे रास्ते से ही वापस आ गए। वापसी में लालपुल के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर खोह नदी में गिर गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें ग्राम बनेड़ा जनपद बिजनौर निवासी इसरार का शव बुधवार की सुबह मिला। जबकि ग्राम बसेड़ा निवासी गुलशेर पुत्र अनवर और मेनन सादात थाना किरतपुर निवासी मुशर्रफ पुत्र राजवअली को पुलिस टीम ने देर रात में रेस्क्यू कर लिया था। जबकि ग्राम बसेड़ा थाना किरतपुर निवासरी सीम पुत्र यामीन और मेमन बनेड़ा निवासी शहाबुद्दीन अभी लापता हैं। जिनकी तलाश में कोटद्वार पुलिस टीम और एसडीआरएफ जुटी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें