चहिते मेडिकल स्टोर की दवा लिख रहे है सरकारी अस्पताल के डॉक्टर, कमीशनखोरी की आ रही है बू
-सीएमओ ने डॉक्टरों को दी कड़ी चेतावनी
-सरकारी अस्पताल के सामने ही बताया जा रहा है अस्पताल के डॉक्टरों का चहिता मेडिकल स्टोर
कोटद्वार। एक तरफ मरीजों की मजबूरी, दूसरी तरफ कमीशन खोरी। यह कौन समझेगा। डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन अब मरीजों को बाहर की दवा लिखकर डॉक्टर अपने भगवान के दर्जे को खत्म करता जा रहा है। यह कमीशन खोरी का खेल कोटद्वार में चल रहा है। जबकि डॉक्टरों को सरकार की ओर से भारी भरकम तनख्वाह दी जाती है। उसके बाद भी कमीशन खोरी से बाज नही आ रहे हैं। कुछ डॉक्टर ओपीडी के बाद अपने घरों और प्राइवेट क्लीनिकों में भी अपनी दुकानें चला रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी इस ओर आंखें मूंदे बैठे हैं। जिसके चलते कोटद्वार में यह सिलसिला जारी है। सीएमओ पौड़ी प्रवीन कुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
भाजपा पार्षद सुभाष पांडेय ने भी कोटद्वार बेस अस्पताल के इस खेल को सोशल मीडिया पर पर्दाफाश किया था। अब देखना यह होगा कि जिले में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है। सीएमओ पौड़ी प्रवीन कुमार ने बताया कि यदि कोई डॉक्टर मरीज चहिते मेडिकल स्टोर की दवा लिख रहा है, तो उसकी जांच कराई जाएगी। जांच में सत्यता पाए जाने पर डॉक्टर और चहिते मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके आज ही एक आदेश भी पौड़ी कार्यालय की ओर से जारी किया जा रहा है। जिसके बाद कोई भी डॉक्टर बाहर की दवा नही लिख सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें