कैबिनेट का फैसला, छठी के बाद की कक्षाएं होंगी 1 अगस्त से शुरू

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौटने के आसार नजर आने लगे हैं। दूसरी लहर की महामारी के दौरान बंद हुए स्कूलों को खोलने का सरकार ने फिलहाल निर्णय ले लिया है। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि कक्षा 6 से कक्षा 12 के स्कूलों को 1 अगस्त से खोला जाएगा। हालांकि इस दौरान स्कूलों को सैनिटाइज करने से लेकर वैक्सीनेशन को लेकर भी गंभीरता बरती जाएगी।
बता देगी दूसरी लहर के दौरान से ही सभी स्कूल चाहे वह सरकारी हो या निजी बंद है। परीक्षाएं भी औसत आंकलन के आधार पर आयोजित की गई और छात्रों को दूसरी कक्षा के लिए प्रमोट किया गया। covid की रफ्तार थमने के बाद अब सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया है जिसके तहत उत्तराखंड के सरकारी स्कूल जिनमें कक्षा 6 से 12 की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

You cannot copy content of this page