कनखल पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब समेत किया शराब तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार सीज, देखिये वीडियो
कनखल पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब समेत किया शराब तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार सीज
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देव भूमि अभियान 2025 के तहत एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के नेतृत्व में जिले में पुलिस की ओर से शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस शराब माफियाओं की कमर तोड़ रही है। इसी कड़ी में कनखल पुलिस ने एक शराब तस्कर को 6 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है।
कनखल पुलिस के मुताबिक बुधवार को मिली सूचना कि धनपुरा की ओर से एक व्यक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट कार से अवैध शराब तस्करी के लिये ले जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में तीन पेटी देशी शराब, दो पेटी अंग्रेजी शराब और एक पेटी बीयर मिली है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मंयक आनंद पुत्र प्रदीप निवासी शिवमूर्ति गली निकट क्लासिक होटल पंचवटी अपार्टमेंट थाना कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है। पुलिस को अभियुक्त से 3 पेटी देशी शराब पिकनिक मार्का, दो पेटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब और एक पेटी बीयर मिली है। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल सतेंद्र रावत शामिल रहे। इससे पूर्व भी कनखल पुलिस अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें