कप्तान श्वेता का मकान मालिकों ने नही सुना फरमान, सत्यापन न मिलने पर 19 के काटे चालान
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़फेरी, मजदूरों, छात्रों, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही को लेकर कड़े निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आज दिनाँक 25.02.2024 को रविवार के दिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर श्रमिकों एवं किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, छात्रों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों में से 58 किरायेदारों, 70 मजदूरों एवं 45 रेड़ी ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सत्यापन न करने वाले 09 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के तहत रु0 10-10 हजार/- के चालान (कुल एक लाख नब्बे हजार रूपये) न्यायालय को प्रेषित किये गये साथ ही 20 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये रू0- 5000/- का जुर्माना वसूला गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें