कप्तान का ऑपरेशन टू व्हीलर पर बड़ा खुलासा, टू व्हीलर थेप्ट गैंग के नेपाल तक फैले चोरी के नेटवर्क का पर्दाफाश

खबर डोज, हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में सिलसिलेवार दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने टू व्हीलर थेप्ट गैंग का खुलासा करते हुए 10 चोरी की मोटरसाइकिलें और स्कूटी बरामद की हैं। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर छिपाई गई 2 बुलेट मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है।
लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों पर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सीआईयू को टेक्निकल सपोर्ट और लीड देने के निर्देश दिए थे। पुलिस की विभिन्न टीमों ने घटनास्थलों का मौका मुआयना कर संदिग्ध गतिविधियों का विश्लेषण किया और क्षेत्रीय पूछताछ के आधार पर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। इसी क्रम में 23 नवंबर 2025 को संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों सुमित चौहान और अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से दोनों चोरी की पल्सर मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे मास्टर-की की मदद से अलग-अलग इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी करते थे और नेपाल के खरीदारों को महंगे दामों पर बेचते थे। वाहन पहले मुरादाबाद और फिर खटीमा के जंगल मार्ग से नेपाल ले जाए जाते थे। बरामद की गई दोनों पल्सर मोटरसाइकिलें भी नेपाल पहुंचाने की तैयारी में थीं। आरोपियों की निशानदेही पर ज्वालापुर क्षेत्र की नहर पटरी स्थित एक खंडहर भवन से 8 और चोरी की दोपहिया वाहन बरामद किए गए। इनमें कोतवाली रानीपुर, ज्वालापुर और सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई गाड़ियां शामिल हैं।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि सुमित कुछ समय से नवोदय नगर में रिश्तेदार के मकान पर रह रहा था और पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपियों ने रानीपुर क्षेत्र से चोरी की गई 2 बुलेट मोटरसाइकिलों को नेपाल बॉर्डर पर छिपाने की बात स्वीकार की, जिनकी बरामदगी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। अन्य बरामद वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सुमित चौहान पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम अतरौली, थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद और अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक पुत्र अब्दुल वाहिद, निवासी नालापार मोरीगेट, थाना शहर कोतवाली, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश बताया है।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक विकास रावत (प्रभारी चौकी गैस प्लांट), अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेड कांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल गंभीर तोमर, अर्जुन रावत, दीप गौड़, अजय, विवेक गुसाईं, सुमन डोबाल के अलावा सीआईयू टीम से निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट (प्रभारी), कांस्टेबल वसीम, हरवीर सिंह, नरेंद्र शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







