पौड़ी जिले के पैठाणी इलाके में खाई में गिरी कार, चालक की मौत, आठ घायल, इन चार घायलों को कराया एयर लिफ्ट, देखिए वीडियो

कोटद्वार। जनपद पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र में चौरीखाल मोटर मार्ग पर ग्राम मलूंड के निकट शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। घटना में घायल और मृतक अधिकतर बिजनौर जिले के हैं। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया।
पैठाणी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि पैठाणी से चौरीखाल मोटर मार्ग पर ग्राम मलूंड के समीप एक कार खाई में गिरने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस और सरकारी वाहनों से सीएससी सेंटर पैठाणी लाया गया। कार में तीन बच्चे, पांच महिलाएं समेत 9 लोग सवार थे। थानाध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि घटना में वाहन को चालक धर्मेंद्र कुमार चौधरी निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक आनंद सिंह खरोला, हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, कांस्टेबल धनंजय पंत, नवाब हैदर, होमगार्ड हर्षपाल शामिल रहे।
एयर लिफ्ट हुए
हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने सरिता, सोनाक्षी, अनिकेत और आरुषि को उपचार के लिए एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
कार दुर्घटना में घायल हुए लोगों की सूची
1-सरिता देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर
2-कुमारी सोनाक्षी पुत्री धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर
3-सोमिया पुत्री धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर
4- आरती देवी पत्नी अर्जुन निवासी ग्राम नलई थाना पैठाणी पौडी गढवाल
5-आरूषी पुत्री अर्जुन निवासी ग्राम नलई थाना पैठाणी पौडी गढवाल
6-पारू देवी पत्नी नामालूम पंजाब
7-सुन्नदा
8-अनिकेत पुत्र अनिल निवासी ग्राम बूंगा थाना पौडी जनपद पौडी गढ़वाल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें