कार खाई में गिरी, 3 की मौत, सतपुली पुलिस और एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
कोटद्वार। पौड़ी जनपद में द्वारीखाल के निकट आज कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। सतपुली थाने से मिली सूचना के बाद SDRF रेस्क्यू टीम भी गुमखाल के पास द्वारीखाल में घटना स्थल पर पहुंचीं। थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी ने बताया कि कार में 1 महिला और 2 पुरुष सवार थे जो एक ही परिवार के सदस्य थे। ये सभी कार से दिल्ली से अपने गांव कुठारगांव पौड़ी जा रहे थे। इस दौरान गुमखाल के पास द्वारीखाल में कार अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद SDRF टीम ने गहरी खाई में उतरकर तीनों शवों को रोप और स्ट्रेचर की मदद से खाई से निकालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। पुलिस के अनुसार कार में विनोद सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी-कुठारगांव, गौरव पुत्र विनोद सिंह नेगी उम्र 26 वर्ष निवासी-कुठारगांव और चंपा देवी पत्नी विनोद सिंह नेगी उम्र 57 निवासी-कुठारगांव सवार थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें