दवा दबाने के मामले में दंत चिकित्सक, वार्ड बॉय समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। बैरागी कैंप में एक्सपायरी और नॉन एक्सपायरी डेट की दवाइयां गड्ढे में दबी मिली थी। गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार के आदेश पर जांच के बाद कनखल थाने में दंत चिकित्सक, वार्ड बॉय और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
जानकारी के मुताबिक एसीएमओ हरिद्वार डॉक्टर पंकज जैन ने बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दंत चिकित्सक डॉ हेमंत आर्य, वार्ड बॉय अजय कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि बैरागी कैंप में सरकारी एक्सपायरी और नॉन एक्सपायरी डेट की दवाएं गड्ढे में दबी हुई मिली थी। जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गड्ढा खुदवाकर दवाओं को निकलवाया था। भारी मात्रा में दवाएं मिलने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

You cannot copy content of this page