व्यापार मंडल अध्यक्ष पर एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज, दूसरे पक्ष के इन लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

व्यापार मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष पर भी दर्ज हुआ विभिन्न धाराओं में मामला

कोटद्वार। होली के दिन दुगड्डा व्यापार मंडल अध्यक्ष का दूसरे पक्ष से हुए विवाद में समझौता न होने के बाद दोनों पक्षों पर भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने दुगड्डा व्यापार मंडल अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उधर, दूसरे पक्ष की तहरीर की आधार पर व्यापार मंडल अध्यक्ष और उनके एक अन्य साथी के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष जय डबराल की तहरीर के आधार पर इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार ने बताया कि दुगड्डा व्यापार मंडल अध्यक्ष जय डबराल की तहरीर के आधार पर योगेंद्र बिष्ट, राहुल, विनायक नेगी, अंकित, निखिल, दीपक, नीरज और अन्य 40 से 50 व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की आधा दर्जन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे पक्ष की गीता देवी की तहरीर के आधार पर इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार ने बताया कि धनीराम दुगड्डा निवासी गीता देवी की तहरीर के आधार पर दुगड्डा व्यापार मंडल अध्यक्ष जय डबराल और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समेत दो अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह बोले शहर कोतवाल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि होली के दिन दुगड्डा व्यापार मंडल जय डबराल का दूसरे पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।   

You cannot copy content of this page