मारपीट के मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत चार पर मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बराखेड़ा निवासी अंकुर चावला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि दो दिन पूर्व उनके चाचा प्रदीप चावला और अमित बेहड़ के बीच कहासुनी हुई थी। संभ्रांत लोगों ने मामले को निपटा दिया था।

मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र का है। अंकुर चावला का आरोप है कि मामले के निपट जाने के बाद दीपक बेहड़, एकम बेहड़, शिवम बेहड़ और यश बेहड़ ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ प्रदीप चावला के घर पर हमला बोल दिया। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने धक्कामुक्की की।

आरोप है कि उनके घर के मेन गेट पर तोड़ फोड़ की गई और महिलाओं के सामने गालीगलौज की। बीच बचाव में आए उनके घर के नौकर को भी घायल कर दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा उनकी और अमित की ओर से तहरीर सौंपी गई है। राजनैतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हो रही है।

You cannot copy content of this page