पूर्व सांसद डंपी के खिलाफ उत्तराखंड के इस थाने में मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के खिलाफ भवाली थाने में वक्फ संपत्ति नष्ट करने और फर्जी दस्तावेज से जमीन खरीदने-बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वक्फ सचिव की शिकायत पर छह अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वक्फ सचिव हशमत अली ने तहरीर देकर डंपी व अन्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक विसरतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ (532 नाली दो मुठी) जमीन है। जमीन खसरा नंबर में भी वक्फ के नाम दर्ज है। आरोप है कि आलिया डेवलपर्स के मालिक पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन अपने नाम करा ली। इसमें उनके कुछ स्थानीय दोस्त भी शामिल हैं। वक्फ सचिव ने हल्द्वानी के आशीष गुप्ता, रामनगर के चंदन सिंह के अलावा राजेंद्र सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह धैला, मोहन बहादुर पर भी अवैध रूप से वक्फ की जमीन खरीदने-बेचने का आरोप लगाया है।वक्फ सचिव की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और वक्फ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है। अकबर अहमद डम्पी वर्ष 1980 में अविभाजित यूपी की हल्द्वानी विधानसभा सीट से विधायक और वर्ष 1998 और 2008 में आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए। डम्पी का किच्छा क्षेत्र के गांव बाखपुर में एक कृषि फार्म है, जिसे इस्लाम फार्म के नाम से जाना जाता है। डम्पी ने देहरादून के द दून स्कूल में पढ़ाई की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें