एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर के घर से लाखों रुपए और जेवरात पर हाथ साफ, नौकरों के खिलाफ मामला दर्ज

खबर डोज, हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र की आरोग्यम सिटी कॉलोनी में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर प्रेम प्रकाश मल्होत्रा ने अपने घर से लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। अफसर ने इस मामले में अपने ही घर में काम करने वाले तीन नौकरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड अफसर प्रेम प्रकाश मल्होत्रा अपने पुत्र के देहांत के बाद हरिद्वार आकर रह रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने घर की देखरेख के लिए नौकर कुलदीप, गौरव और अजय चौहान को कार्य पर रखा था। पीड़ित का आरोप है कि इन तीनों ने घर में रखी नकदी, सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
जब अफसर को सामान गायब होने का संदेह हुआ, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद थाना पुलिस ने कुलदीप, गौरव और अजय चौहान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







