चेन स्नेचिंग के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -




कोटद्वार। काशीरामपुर तल्ला में चे स्नेचिंग पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
    बता दें कि विगत 21 मार्च को काशीरामपुर तल्ला निवासी करीब 62 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी मंगत सिंह सत्संग से वापस अपने घर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे घर के पास बाइक सवार ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की आसपास तलाश करने के बाद चेकिंग अभियान चलाया था, लेकिन बाइक सवार बदमाशों के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ चेन स्नेचिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page