रानीपुर क्षेत्र में भेलकर्मी के क्वार्टर के ताले तोड़कर नकदी जेवर उड़ाए, मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। एक और भेल कर्मचारी के क्वार्टर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात ओर हजारों रुपये की नकदी चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इधर, बढ़ती चोरी की घटनाओं से कर्मचारियों में रोष बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार, लक्ष्मीकांत मिश्रा पुत्र चंद्रशेखर मिश्रा निवासी क्वार्टर नंबर 137 टाइप-3 सेक्टर-5बी बीएचईएल ने शिकायत देकर बताया कि वह अपने घर हरदोई परिवार के साथ गए हुए थे। तीन जुलाई की सुबह पड़ोसियों ने फोन पर उन्हें जानकारी दी कि उनके क्वार्टर का गेट खुला हुआ और ताले टूटे पड़े हुए हैं। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। वह भी तुरंत वापस यहां लौट आए। घर के अंदर सभी सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी का लाॅकर टूटा था। लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि घर के अंदर से सोने के पेंडेंट, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, सोने की अंगूठी, सोने के पुराने आइटम, नोजपिन, छह चांदी के सिक्के, 20-22 हजार की नकदी, बच्चों की गुल्लक चोरी की गई है। सीसीटीवी कैमरों में आरोपी वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

भेल के निजी सुरक्षा गार्ड केवल खानापूर्ति बनकर रह गए

-बीएचईएल में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन भेल के निजी सुरक्षाकर्मी रोजाना गाड़ी में बैठकर गश्त करते समय लोगों के वाहनों में तांकाझांकी करने तक सीमित रह गए हैं। या फिर बैरियरों पर खड़े होकर वाहनों को भेल में प्रवेश करने से रोकने का काम किया जाता है। रात में गार्ड गाड़ी लेकर तो निकलते हैं, लेकिन उनका जरा सा भी डर चोरों के अंदर नहीं है। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि चोरी की घटनाओं को लेकर यूनियनें पुलिस को लेकर तो हल्ला कर रही हैं, लेकिन भेल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई बोलने को तैयार नहीं है। आखिर सीआईएसएफ की जगह रखे गए निजी गार्ड क्या कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page