जिला अस्पताल हरिद्वार की महिला फिजिशियन से हुई हजारों की ऑनलाइन धोखाधड़ी, मामला दर्ज
हरिद्वार। जिला अस्पताल की फिजिशियन डॉक्टर से 22 हजार 500 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने उन्हें फोन किया और उनके पिता का दोस्त बताकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल की फिजिशियन डॉक्टर स्वाति ने तहरीर देकर बताया कि उनके पास अनिल कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को उनके पिता का दोस्त बताया। झांसा दिया कि उनके खाते में 2500 रुपये पिता के कहने पर भेजे हैं। 2500 की जगह 25 हजार खाते में ट्रांसफर हो गए। मैसेज भेजकर 22500 रुपये वापस भेजने के लिए कहा। साथ ही बार-बार फोन कर अपनी स्थिति खराब बताते हुए पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल में पैसे देने के लिए दबाव बनाया। काम में व्यस्त होने के चलते उसकी बातों में आकर 22500 रुपये वापस भेज दिए। बाद में खाता चेक किया तो 25 हजार ट्रांसफर ही नहीं किए गए थे। पिता से फोन पर जानकारी ली तो तब उन्हें साइबर ठगी होने का पता चला। मामले में साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई, तब रकम होल्ड हो गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें