सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी

ख़बर शेयर करें -


नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुई बोर्ड की परीक्षाओं के निरस्त होने के बाद आखिरकार सीबीएसई की 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है लड़कियों का लड़कों से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। सीबीएसई 12वीं में 99.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई और 99.13 प्रतिशत लड़के पास हुए देश भर में 1296318 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस बार के 12वीं के पेपर में 99.37 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे जारी हो गया बोर्ड की वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया गया था उसकी मदद से छात्र अपना रोल नंबर आराम से ढूंढ पाएं और अपनी परीक्षा परिणाम देख सकें सीबीएससी के क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने बताया रोल नंबर को छात्र की पहचान मानकर छात्रों के अंक अपलोड करने से लेकर परिणाम तैयार होने की प्रक्रिया पूरी की गई थी ।

शिक्षा सचिव ने दिए अधिकारियों को ये बड़े निर्देश
हालांकि प्रवेश पत्र नहीं मिलने के कारण ज्यादातर छात्रों को इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे छात्रों को सुविधा के लिए सीबीएसई ने रोल फाइंडर लिंक जारी किया है। रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी हो गया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बोर्ड को 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई से पहले जारी करना था। जो 30 जुलाई को कर दिया गया।

You cannot copy content of this page