लैंसडौन में चला चैकिंग अभियान, आरटीपीसीआर रिपोर्ट न होने पर 30 पर्यटकों को वापिस लौटाया

ख़बर शेयर करें -


लैंसडौन। कोरोना कफ्र्यू के बाद अनलॉक की प्रक्रिया सरकार की ओर से शुरू हो गयी है। पर्यटन नगरी लैंसडौन में भी वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है। आज लैंसडौन पुलिस और एसडीएम ने संयुक्त अभियान चलाकर पर्यटकों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक करने के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन चेक किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि आज कोटद्वार रोड स्थित पालकोट में पुलिस और प्रशासन की ओर से संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लैंसडौन पुलिस की ओर से बाहर से आने वाले पर्यटकों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट एवं रजिस्ट्रेशन चेक किया गया। इस दौरान 132 वाहनों के चालान काटे गये। इसके अलावा 30 पर्यटकों के पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट न होने पर वापिस लौटाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page