अतिक्रमण के विरूद्ध कोटद्वार में चला अभियान, 32 दुकानदारों के चालान

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा कोटद्वार शहर में आवागमन एवं यातायात को सुगम बनाने, बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने व सड़कों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार शहर में सघन अभियान चलाकर अब तक अतिक्रमण करने वाले 32 दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही कर 8250/- का संयोजन शुल्क राजकीय कोष में जमा किया गया। गोखले मार्ग में व्यवस्था बनाये रखने हेतु एक उपनिरीक्षक एवं डेढ़ सेक्शन पीएसी प्रतिदिन ड्यूटी के लिए नियुक्त किये गये हैं|अतिक्रमण के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान कोतवाली प्रभारी विजय सिंह , यातायात निरीक्षक शिव कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन रमोला आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page