चमोली जिले में बेरोजगारों को ऋण देगा उद्योग विभाग

ख़बर शेयर करें -


चमोली। बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग विभाग के माध्यम से ऋण वितरण हेतु जनपद के प्रमुख बाजारों में शिविर लगाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएस कुंवर ने बताया कि अगामी 19 सितंबर को गोपेश्वर, 20 सितंबर को चमोली, 21 सितंबर को पीपलकोटी, 22 सितंबर को जोशीमठ, 23 सितंबर को घाट, 24 सितंबर को कर्णप्रयाग तथा 26 सितंबर को गौचर मुख्य बाजार में ऋण वितरण शिविर लगाए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड या स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ अपने विकासखंड के मुख्य बाजार में आयोजित होने वाले ऋण वितरण शिविर का लाभ उठा सकते है।

You cannot copy content of this page