चंडी चौक गंगा पुल मरम्मत के बाद यातायात के लिए पुनः खुला, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की पीआईयू–नजीबाबाद इकाई की ओर से चंडी चौक स्थित गंगा नदी पर बने पुराने पुल के रिपेयर एवं मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके पश्चात आज पुल को आम जनता के लिए यातायात को लेकर खोल दिया गया।

पुल के मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधार किए गए, जिससे अब पुल पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित एवं मजबूत हो गया है। पुल के खुलने से दोनों दिशाओं में यातायात अपने-अपने निर्धारित लेन पर सुचारु रूप से संचालित हो सकेगा।
स्थानीय प्रशासन और यातायात विभाग ने पुल के पुनः संचालन पर संतोष व्यक्त करते हुए आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। पुल खुलने से क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी तथा हरिद्वार व आसपास के क्षेत्रों में आवागमन पहले की तरह सहज हो सकेगा।
पुल के दोबारा चालू होने से श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, वहीं व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

You cannot copy content of this page