मुख्यमंत्री से बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने की अधिवक्ताओं का वैक्सीनेशन किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -


श्रीनगर। बार कौंसिल आफ उत्तराखंड ने उत्तराखंड राज्य के सभी बार एसोसिएशनों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किए जाने की मांग की हैं। इस संबंध में बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अर्जुन भंडारी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अर्जुन भंडारी ने कहा कि कोविड 19 माहामारी के कारण मार्च 2020 से लगभग कोर्ट बंद चल रहे हैं और राज्य के अधिकांश अधिवक्ता बेरोजगार व भूखमरी के कगार पर आ गए हैं। वकालत के पेशे से जुड़े अधिवक्ता समाज के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है और इस महामारी के चलते कई अधिवक्ताओं अपने व अपने परिवार का इलाज कराने में भी सक्षम नहीं है। कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते देश के अन्य राज्यों में सरकार की ओर से भी वहां के अधिवक्ताओं को आर्थिक रूप से मदद की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कोविड 19 महामारी के चलते अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए मदद करने और उत्तराखंड राज्य के समस्त बार एसोसिएशनों में कैंप लगवाकर वैक्सीनेशन किए जाने की मांग की है। 

You cannot copy content of this page