बच्चों की आ गई मौज, विधायक मदन कौशिक ने आर्य नगर हरिद्वार में किया द सेनसेरी हाउस

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। रविवार को आर्य नगर हरिद्वार में बच्चों के मनोरंजन और सीखने के लिए द सेंसरी हाउस का उद्घाटन हो गया है। बदलते दौर के साथ बच्चों को सिखाने के लिए और उन्हें सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए यह हाउस मील का पत्थर साबित होगा।
द सेंसरी हाउस का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विधायक मदन कौशिक, विशिष्ट अतिथि सीएमओ हरिद्वार डॉ खगेंद्र कुमार, मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा विजडम ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य संजय देवगन ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आजकल के बच्चों का पढ़ाई पर कम तो सोशल मीडिया पर अधिक जोर है। स्कूल से आने के बाद बच्चे अपने अभिभावकों का मोबाइल उठाकर सोशल मीडिया
फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, गेम्स में व्यस्त हो जाते हैं। यदि ऐसे बच्चों को अभिभावक सोशल मीडिया से दूरी बनाने के लिए कहते हैं तो वह चिड़चिड़ेपन दिखाने लग जाते हैं। इन गतिविधियों से बच्चों का मन डायवर्ट करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार के आर्यनगर में द सेनसेरी हाउस खोला गया है। यहाँ बच्चों का बचा हुआ समय सोशल मीडिया से दूर इस हाउस में बीतेगा।
हाउस की ओनर डा. इंद्रा पाठक ने बताया कि द सेनसेरी हाउस के खुलने से बच्चों को अधिक लाभ मिलेगा। अभिभावक अपने बच्चों में उनका भविष्य शुरू से ही देखने लगते हैं। हाउस में बच्चों को सभी तरह से खेलों के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। बताया कि यहां बच्चा खेलने के साथ सीख भी सकता है। बच्चों के लिए बिल्डर यार्ड, डॉल हाउस जनता के बीच बोलने के लिए मंच, डाक्टरी, सुपर मार्केट जैसे सीखने के लिए हाउस बनाया गया है। डा. इंद्रा ने बताया कि बच्चों के लिए प्रत्येक दिन योगा, करांटे आदि अलग-अलग सीखाया जाएगा। लगातार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कई बच्चे जिद्दी और गुस्से का शिकार होते हैं। उनमें सुधार लाने के लिए बच्चों को अलग-अलग तरह के खेल खिलाएं जाएंगे, जिससे वह धीरे-धीरे सोशल मीडिया से दूरी बनाने लगेंगे। डा. पाठक ने बताया कि यह सेनसेरी हाउस पूरे उत्तराखंड में कहीं नहीं है, यह सिर्फ हरिद्वार में ही है। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए यहां अपने पाल्यों के साथ अवश्य पहुंचना चाहिए। डॉ इंद्रा ने बताया कि बच्चों का बोलना बहुत देर से शुरू होता है। उसके लिए ब्रेन योगा और स्पीच थेरेपी वेद के द्वारा दी जाती है। यह द सेनसेरी हाउस इतना सुंदर बना हुआ है कि यहां आप बर्थडे से लेकर किसी भी प्रकार की पार्टी कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page