उत्तराखंड के सीएम धामी और आठ कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ
देहरादून। परेड मैदान में आज पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल की ओर से उन्हें सबसे पहले शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री के तौर पर सबसे पहले सतपाल महाराज एवं उनके बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। इसके पश्चात मसूरी विधानसभा सीट से जीत कर आए गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, आर्य सहित चंदन राम दास व सौरभ बहुगुणा ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें