पौड़ी जिले में सीएम धामी के स्वच्छता अभियान की खुली पोल, कोटद्वार की खोह नदी बनी सीवर लाइन, वायरल हुई वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान पौड़ी जिले में जमीनी स्तर पर दम तोड़ता नजर आ रहा है। कोटद्वार क्षेत्र में खोह नदी अब साफ पानी की धारा नहीं, बल्कि सीवर लाइन में तब्दील होती दिखाई दे रही है। झूला पुल के समीप हाल ही में बनाई गई सुरक्षा दीवार के बाद आसपास के मकानों का सीवर सीधे खोह नदी में बहाया जा रहा है।

नदी में लगातार गिर रहे गंदे पानी के कारण पूरे क्षेत्र में तेज दुर्गंध फैल गई है। स्थिति यह है कि वहां से गुजरने वाले राहगीरों को मुंह ढककर निकलना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदबू के साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं।
इस गंभीर समस्या को लेकर जब संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा। इससे प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता साफ तौर पर सामने आ रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई के दावे कर रहे हैं। इसके बावजूद पौड़ी जिले की कोटद्वार खोह नदी में बहता सीवर इन दावों की पोल खोल रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीवर को तत्काल रोका जाए, वैकल्पिक ड्रेनेज व्यवस्था की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक संज्ञान लेता है या फिर स्वच्छता अभियान यूं ही कागजों और फोटो तक सीमित रह जाएगा।

You cannot copy content of this page