पौड़ी समेत 4 जनपदों के सीएमओ का स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने किया स्पष्टीकरण तलब

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने चार जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करते हुये अल्टीमेटम भी दे दिया है। देहरादून, उत्तरकाशी, पौडी और रूद्रप्रयाग जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को ये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आयुषमान भारत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के उच्चीकरण का काम किया जाना है। रोजगार मेले में 19 युवाओं को इस स्थान पर तैनाती के संबंध में मुख्यमंत्री स्तर से नियुक्ति पत्र दिया जाना है। इसके साथ साथ सीएमओ स्तर से पूरी इस महत्तवकांक्षी योजना में बेहद लापरवाही बरती जा रही है। सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक कार्यक्रम में कोई चूक या लापरवाही होने की दिशा में सीएमओ जिम्मेदार होगें इसके साथ साथ भविष्य में इन सीएमओ को बैड इंट्री देने की भी तैयारी हो रही है।

You cannot copy content of this page