कोटद्वार में सीएमओ पौड़ी ने किया प्राइवेट क्लीनिकों का निरीक्षण, पाई गई खामियां, चेतावनी नोटिस किया जारी
-डेंगू को लेकर बेस अस्पताल कोटद्वार का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में आज प्राइवेट क्लीनिको पर सीएमओ पौड़ी प्रवीन कुमार ने छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान प्राइवेट क्लीनिको में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान दोनों प्राईवेट क्लीनिक में खामियां पाई गई हैं। सीएमओ ने दोनों क्लीनिकों को चेतावनी नोटिस जारी कर दिए हैं। साथ ही दोनों क्लीनिकों को साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है। इसके अलावा बेस अस्पताल कोटद्वार में डेंगू को लेकर आयोजित बैठक में चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से डेंगू को लेकर की गई तैयारी का जायजा लिया।
सीएमओ प्रवीन कुमार ने बताया कि कोटद्वार शहर में श्याम मदर एंड चाइल्ड सेंटर और चाइल्ड केयर एंड मेटरनिटी सेंटर में छापेमारी की गई है। दोनों क्लीनिकों में बायो मेडिकल वेस्ट और साफ सफाई की कमी पाई गई। दोनों क्लीनिकों को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा कोटद्वार की चरक और निदान लैब का भी निरीक्षण किया गया है। जिसमें कोई भी कमी नहीं पाई गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें