सीएम के निर्देश पर डीएम की स्वच्छता मुहिम ला रही रंग: तीर्थनगरी को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के तहत प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सफाई अभियान तेजी से संचालित हो रहा है। इसके साथ ही जहां-जहां अतिक्रमण किए गए हैं, वहां नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मौके पर से अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। डीएम स्वयं इन सभी कार्रवाइयों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए एनएचएआई टीम ने आज ऋषिकुल तिराहा से लेकर शंकराचार्य चौक तक सर्विस लाइन पर फड़, रेहड़ी और ठेलियों से हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। टीम ने सभी अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों को चेतावनी भी दी कि भविष्य में इस तरह का अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एनएचएआई टीम ने आज से ज्वालापुर से रानीपुर झाल के बीच मुख्य हाईवे और सर्विस रोड की ग्रीन बेल्ट में किए गए अतिक्रमणों को हटाने का अभियान भी शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई में लगभग 12 होर्डिंग और यूनिपोल, 2 खोखे तथा फल–फ्रूट की 6 रेहड़ियां हटाई गईं। संबंधित व्यक्तियों को आगे अतिक्रमण न करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रशासन ने साफ किया है कि शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अभियान आगामी दिनों में और भी तेज़ी से जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page