कोटद्वार ब्रेकिंग: आपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम, तीसरी आंख (CCTV) से पुलिस रखेगी निगरानी
-70 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे कोटद्वार में, बीईएल निभाएगा भूमिका: एसएसपी
कोटद्वार। कोटद्वार में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए देश के रक्षा मंत्रालय से संबद्ध संस्थान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( बीईएल ) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बीईएल ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी ( सीएसआर ) के तहत 50 हाई रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरों के लिए एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। सब कुछ ठीक रहा तो अब कोटद्वार में अपराधियों का कैमरों की नजरों से बच पाना असंभव होगा। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की सीमा से सटा होने के कारण कोटद्वार संवेदनशील शहर है। संसाधनों की कमी होेने से कारण आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना कोटद्वार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
बीईएल संस्थान के सीएसआर मद से कोटद्वार में 50 सीसीटीवी कैमरों को स्थापित करने के प्रोजक्ट के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत किया जाना है। जिसके तहत बीईएल, पुलिस की ओर से बताए गए 25 संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करेगी। सभी कैमरों को फाइबर केबल के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए कोतवाली के एक कमरे को कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और पूरी दीवार पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी।
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बुद्धा पार्क में दो, बस अड्डा में एक, झूला पुल गाड़ीघाट पर दो, रेलवे फाटक दिल्ली फार्म के पास दो, सिनेमा तिराहे पर दो, सिमलचौड़ चौराहे पर दो, कौड़िया तिराहा चेक पोस्ट पर दो, बाल्मिकी द्वार पर एक, शिवपुर पुल के पास एक, सनेह चौकी पर दो, बेलाडाट चौक पर एक, गूलर पुल पर एक, मोटाढांक चौराहे पर एक, गाड़ीघाट में दो, डिग्री कालेज में दो, झंडाचौक पर एक, लालबत्ती चौक पर एक, चिलरखाल में चार, पदमपुर चौराहे पर तीन, दुर्गापुर चौक पर तीन, जल निगम तिराहे पर दो, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में एक, मालगोदाम तिराहे पर दो, हल्दूखाता तिराहा पर दो, गबर सिंह कैंप के पास दो, बलासौड़ तिराहा पर दो और सिद्धबली तिराहे पर दो हाई रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें