कोटद्वार पुलिस ने किया कार चोरी का खुलासा, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने विगत चार सितंबर को हुई कार चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में सीसीटीवी कैमरे से पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे थे। पुलिस ने कार सहित अन्य सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है। एएसपी ने कहा कि कई लोगो वाहनों पर ही चाबी लगी हुई छोड़ देते है, जिस कारण अपराधी आसानी से वाहनों की चोरी कर लेते है। लोगों को सावधानी रखनी चाहिए। किसी भी हालत में वाहन पर चाबी लगी हुई न छोड़े।


 कोतवाली कोटद्वार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी ने बताया कि 4 सितंबर 2021 को मोहन राणा पुत्र हरीश राणा निवासी किशनपुर कोटद्वार ने तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि 3 सितंबर को सांय कार को स्टार्ट कर वह तड़ियाल चौक में सब्जी लेने चले गये। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी कार लेकर फरार हो गया। कार में एक लैपटॉप, दो मोबाईल फोन और 50 हजार रूपये थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक युवक कार को ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं तकनीकी सहायता से मिली जानकारी के आधार पर चोरी हुई कार के अलावा शत प्रतिशत सामान सहित ग्राम भनेड़ा जिला उत्तर प्रदेश से बिजनौर जाने वाली सड़क के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम अभियुक्त को कोतवाली कोटद्वार लेकर आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम हैदर अली पुत्र मौ. अली निवासी ग्राम भनेड़ा, थाना कीरतपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। अभियुक्त की उम्र 22 वर्ष है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो पूर्व में चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार व बिजनौर में चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को जेल भेज दिया है। 
    अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से वाहन संख्या यूपी 38 बी-3550 (कीमत साढ़े 4 लाख रूपये), 1 लैपटॉप (कीमत डेढ़ लाख रूपये), 2 मोबाइल फोन (कीमत 10 हजार रूपये), और 49 हजार 5 सौ रूपये की नगदी बरामद की गई है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक सुनील पंवार, रफत अली, विकसित पंवार, सतेंद्र भंडारी, कांस्टेबल चंद्रपाल, दीपक, कुलदीप, आबिद अली, हरीश शामिल थे।

You cannot copy content of this page