कोटद्वार यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
कोटद्वार। कोटद्वार यातायात पुलिस ने 34वे सड़क सुरक्षा माह के तहत आज स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
यातायात निरीक्षक कोटद्वार जनक पंवार ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार परिसर में 9 स्कूलों के स्कूली बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों अवश्य करना चाहिए। दोपहिया वाहन सवार को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर आप सुरक्षित रहते है। अधिकतर दोपहिया वाहन दुर्घटना में सर पर चोट लगने पर कई वाहन चालकों की मौत हुई है। इससे बचने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाए। किसी भी वाहन चालक को नशे की हालत में वाहन नही चलाना चाहिए। नशे की हालत में वाहन चलाने से कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश रावत, शिक्षक एवं बच्चें उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें