कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार से उठाई कोरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने की मांग

ख़बर शेयर करें -


-कांग्रेस ने सरकार पर लगाया व्यापारियों के उत्पीड़न करने का आरोप
हरिद्वार। धर्मनगरी में प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से व्यापारियों पर जबरन सौंपे जा रहे कोरिडोर के विरोध में शुक्रवार को शिवमूर्ति चौक पर कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से कोरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने की मांग उठाई है।
शिवमूर्ति चौक पर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के दौरान कांग्रेस नेता मनोज सैनी कहा कि सरकार हरिद्वार के व्यापारियों को कोरिडोर के नाम पर डरा रही है। लगातार कोरिडोर का विरोध किया जा रहा है, लेकिन सरकार की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। जिससे व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि सरकार कोरिडोर के नाम व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। यदि सरकार व्यापारिक हितों को देखते हुए कोरिडोर बना रही है तो कोरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक करें। व्यापारियों के हितों के लिए कांग्रेस हर स्तर आंदोलन करने को तैयार बैठी है और किसी भी सूरत में किसी व्यापारी का अहित नहीं होने देंगे। हस्ताक्षर अभियान का दूसरा चरण शिवमूर्ति चौक पर किया गया और अगला चरण हरकी पैड़ी पर करेंगे। इसके बाद कोरिडोर प्रभावित क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। साथ ही व्यापारियों को जनजागरूक करेंगे कि हमारी धार्मिक और पौराणिक पहचान जो हरिद्वार का स्वरूप है उसको भी सूरत में खोने नहीं दिया जाएगा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि पिछले एक वर्ष से सरकार से कोरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार और प्रशासन कोरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक नहीं कर रही है। हरिद्वार की जनता और व्यापारी मानसिक रूप से बीमार हो चुकी है। व्यापारी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है। अयोध्या और काशी में कोरिडोर की योजना बनी है, उनके विस्थापन के बदले मुआवजे तक लोगों को नहीं मिले हैं, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बना है। कहा कि भाजपा को कोरिडोर का निर्णय वापिस लेना पड़ेगा, अन्यथा कांग्रेस इसका जमकर विरोध करेगी। कांग्रेस नेता एडवोकेट अरविंद कुमार ने कहा कि विगत काफी वर्षां से मेट्रो ट्रेन, पांड टैक्सी के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। उनकी डीपीआर कहां है, यह किसी को नहीं पता है। इस अवसर पर पूर्व राज्य महिला आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान, मंडल अध्यक्ष विकास चंद्रा, तरूण ब्यास, राजीव भार्गव आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page