बच्ची की हत्या करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया कोतवाली हरिद्वार का घेराव, देखिए वीडियो

हरिद्वार। कुछ दिन पूर्व हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में हुई बच्ची की हत्या के मामले में कांग्रेसियों ने कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने शीघ्र ही बच्चों के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से उठाई है।
सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वरुण बालियान के नेतृत्व में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बाल्मीकि चौक पर एकत्रित हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में सभी कार्यकर्ता कोतवाली नगर पहुंचे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वरुण बालियान ने कहा कि बीते कुछ दिनों पूर्व एक चार वर्षीय बच्ची की युवक ने हत्या कर दी थी, इसके बाद से युवक अभी तक पुलिस के हफ्ते नहीं चढ़ा है। युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने कोतवाली का घेराव कर बच्ची के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है।
उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीमें लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही बच्ची के हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें