छापेमारी में मिली रॉयल स्टैग ब्रांड की खेप, एक तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी है। निकाय चुनाव में शराब का इस्तेमाल न हो इसके लिए खास सतर्कता बरती जा रही है।
शनिवार शाम आबकारी विभाग की टीम की ओर से की गई छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर को दबोचा गया जिसे कब्जे से भारी मात्रा में रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब की बोतल और पव्वे मिले हैं।
आरोपी सिडकुल के पास हेतमपुर गांव में रहकर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा था। मगर जैसे ही यह सूचना आबकारी विभाग को मिली, वैसे ही छापेमारी की गई। आरोपी को उसके घर में ही दबिश देकर दबोच लिया गया। जिसके कब्जे से रॉयल स्टैग ब्रांड की 58 बोतलें और 347 पव्वे मिले हैं। आरोपियों योगेंद्र हरियाणा से शराब लाकर हरिद्वार में सप्लाई करता है।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जहां भी अवैध शराब की डिलीवरी की जाती है, वहां पर ही छापेमारी की जाएगी। फिलहाल आरोपी योगेंद्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने साफतौर से कहा कि हरिद्वार में अवैध शराब का काला कारोबार बर्दाश्त नहीं होगा, आगे ही ऐसे ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार, उप निरीक्षक सोबन सिंह रावत, सिपाही लव शर्मा, सुरेंद्र कुमार, कमलेश सिंह और सृष्टि यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें