ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सतपुली पुलिस ने चलाया अभियान, कई वाहनों के काटे चालान

कोटद्वार। गुरुवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल की सतपुली पुलिस ने एसएसपी श्वेता चौबे के दिशा निर्देशन में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी ने वाहन चालकों को वाहनों में ओवरलोड न करने की हिदायत दी है।
सतपुली थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत दो वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी होने पर चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही वाहन चालकों को वाहनों में ओवरलोड सवारियां न ढ़ोने की हिदायत दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

