कोटद्वार में दुकान के नाम पर उठा विवाद, बाहरी संगठनों के प्रदर्शन से बढ़ा तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, वीडियो वायरल

खबर डोज, कोटद्वार। कोटद्वार शहर में पटेल मार्ग स्थित एक कपड़ों की दुकान के नाम को लेकर शुरू हुआ विवाद अब कानून-व्यवस्था का विषय बन गया है। मामूली कहासुनी के रूप में शुरू हुई यह घटना सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बड़े प्रदर्शन में तब्दील हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को “बाबा कलेक्शन” नामक दुकान को लेकर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि दुकान का नाम स्थानीय धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है और इसे बदलने की मांग की गई। इस दौरान दुकान संचालक और कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई।
विवाद के बीच एक स्थानीय युवक, जो जिम संचालक बताया जा रहा है, दुकानदार के समर्थन में सामने आया। युवक द्वारा अपना नाम बताए जाने को लेकर बनाई गई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। वीडियो के वायरल होते ही मामला शहर की सीमाओं से बाहर निकल गया और विभिन्न संगठनों में नाराजगी देखी गई।
रविवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोटद्वार पहुंचे और मालवीय उद्यान क्षेत्र में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी हुई और संबंधित युवक को सामने लाने की मांग की गई, जिससे कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
हालात बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला। शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। बाहर से आए कार्यकर्ताओं को बाद में वापस भेज दिया गया।
प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं पर भी नजर रखी जा रही है। फिलहाल कोटद्वार में शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







