कोरोना, ब्लैक फंगस माहमारी के बीच डेगू और मलेरिया के रोकथाम को मौहल्लों में हो रहा फोगिंग
कोटद्वार। कोरोना, ब्लैक फंगस माहमारी के बीच डेगू और मलेरिया बीमारी फैलने का डर भी प्रशासन को सता रही है। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत काशीरामपुर मल्ला और गोविंद नगर में सोमवार को फोगिंग कराई गई है। इस दौरान निगम कर्मी फोगिंग मशीन के जरिए धुंआ छोड़ रहे थे। उस धुंए से इस तरह के मच्छरों का खात्मा कर देता है।
नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि सफाई निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में फोगिंग मशीन के जरिए फोगिंग कराई जा रही है। कोरोना, ब्लैक फंगस माहमारी के बीच डेगू और मलेरिया बीमारी से भी लोगों के मन में भय बना हुआ है। इसकी रोकथाम के लिए सभी क्षेत्रों में फोगिंग कराई जा रही है। जिससे डेगू और मलेरिया जैसी बीमारियां पनप नहीं पायेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आसपास सफाई व्यवस्था बनाये रखे, कीचड़ न होने दे, कूलर में पानी रोजाना बदले। ताकि डेगू मच्छर पनप न सके। इसी तरह कोरोना बीमारी से घर में रहकर ही बचाव किया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें