कोटद्वार सहित पौड़ी के पांच शहरों में 6 मई तक लगा कोरोना कर्फ्यू
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के दो शहरों कोटद्वार एवं स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला में कोरोना कफ्र्यू की मियाद 6 मई तक बढ़ाए जाने के साथ ही जनपद के सतपुली, पौडी एवं श्रीनगर नगर पालिका क्षेत्रों में कोरोना कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा रविवार देर रात जारी अपने आदेश में कहा कि 3 मई सोमवार से 6 मई गुरूवार प्रात: 6 बजे तक जनपद पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका श्रीगनर, पौड़ी, दुगड्डा एवं नगर पंचायत सतपुली, एवं जौंक (स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला) क्षेत्रांतर्गत पूर्णत: कोरोना कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंध होगा।
जिला मजिस्टे्रट डॉ. जोगदंडे ने अपने आदेश में कहा कि फल, सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट मछली, अंडे, राशन, सस्ता गले और पशुचारे की दुकानें अपराहन 12 बजे तक ही खुली रहेंगी। जबकि पैट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय तक खुली रहेंगी।
ज्ञातव्य हो कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम कोटद्वार में विगत 26 अप्रैल की सांय 7 बजे से 3 मई की सुबह 5 बजे तक पहले ही कोरोना कफ्र्यू लागू हुआ था। जो अब आगामी 6 मर्ई सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें